Morning Breaking: मुख्य्मंत्री विष्णुदेव साय दौरा कार्यक्रम करेंगे. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आएंगे. मंत्री ओपी चौधरी आज प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र का दूसरा दिन है .बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 दिसम्बर को जांजगीर आएंगे.
सीएम साय का दौरा कार्यक्रम:
मुख्य्मंत्री विष्णुदेव साय आज प्रदेश के राजधनि में दौरा कार्यक्रम करेंगे. जिसके लिए वह सुबह 10:15 निवास से विधानसभा के लिए रवाना होंगे. इस दौरान सीएम साय विधानसभा सत्र में 11 बजे 5:30 बजे तक शामिल होंगे. सदन में आज कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी, साथ ही विभिन्न पत्रों को सदन के पटल पर रखा जाएगा.
सरगुजा ओलंपिक का आयोजन:
बस्तर ओलिंपिक की सफलता के बाद यह फैसला लिया गया है कि अब जल्द ही सरगुजा ओलंपिक का आयोजन होगा. जिसमें सरगुजा संभाग के खिलाड़ियों को अवसर मिलेंगे. साथ ही आदिवासी बहुल क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही समाजिक और सांस्कृतिक समरसता को भी बढ़ावा मिलेगा, बता दें कि इसकी जानकारी उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कल विधानसभा में दी थी.
विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन:
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र का दूसरा दिन है. सदन में कई महत्वपूर्ण विषयों पर आज चर्चा होगी. इस बीच पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल के निधन का उल्लेख होगा. इसके अलावा विभिन्न पत्रों को सदन के पटल पर रखा जाएगा. विधायक विक्रम मंडावी ध्यानाकर्षण में मुद्दा उठाएंगे. आदिवासियों की जमीन खरीदी का मुद्दा ध्यानाकर्षण में गूंजेगा. वहीं विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते हेल्थ इंश्योरेंस का मुद्दा उठाएंगी. साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम सेटलमेंट में गड़बड़ी पर भी ध्यानाकर्षण करेंगी, और वित्तमंत्री ओपी चौधरी वर्ष का प्रथम अनुपूरक पटल पर रखेंगे.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे छग:
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 दिसम्बर को जांजगीर आएंगे. ये कार्यक्रम बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किए जा रहे हैं. इस बीच बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशाल जनसभा को संबोधि करेंगे.
मंत्री OP चौधरी प्रेसवार्ता को करेंगे संबोधित:
प्रदेश के नया रायपुर स्थिति संवाद कार्यालय में आज प्रेसवार्ता होने वाला है. ये PC मंत्री ओपी चौधरी संबोधित करेंगे. इस बीच वह बीजेपी सरकार के 2 साल में विभागीय उपलब्धियां गिनाएंगे. इसके साथ ही आवास व पर्यावरण विभाग की जानकारी देंगे.